कोटा में जनसुनवाई में 105 प्रकरणों का निस्तारण

अतिरिक्त कलक्टर (शहर) बृजमोहन बैरवा ने परिवादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनवाई करते हुए उन्हें राहत दी

कोटा में जनसुनवाई में 105 प्रकरणों का निस्तारण

कोटा : राजस्थान में कोटा की जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र में आयोजित की गई जिनमें से 105 का मौके पर निस्तारण किया गया। अतिरिक्त कलक्टर (शहर) बृजमोहन बैरवा ने परिवादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनवाई करते हुए उन्हें राहत दी। इस अवसर पर राज्य स्तरीय जन अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश गुप्ता, जिला स्तरीय जन अभियोग निराकरण समिति के सदस्य भगवान दास, परमानन्द मीणा, हरपाल राणा, ललित चित्तौड़ा मौजूद रहे। जनसुनवाई में 180 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें से 105 का मौके पर निस्तारण किया गया।

अतिरिक्त कलक्टर शहर ने परिवादियों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों को सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सडक, अतिक्रमण, शिक्षा, राजस्व रिकॉर्ड एवं जनसमस्याओं संबंधी प्रकरण आए। संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिला जन अभाव अभियोग एवं निराकरण समिति की बैठक में 21 प्रकरण रखे गए जिनमें से 9 का निस्तारण किया गया।