कोहरा : कही राहत, तो कही आफत, गेहूं के फसल की ग्रोथ के लिए फायदेमंद, वहीं वाहन चालकों को हो रही परेशानी

दिसंबर का महीना शुरू होते ही अब सुबह सवेरे लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है

कोहरा : कही राहत, तो कही आफत, गेहूं के फसल की ग्रोथ के लिए फायदेमंद, वहीं वाहन चालकों को हो रही परेशानी

बाबैन: मौसम में बदलाव के चलते लोगों को अब सर्दी का अहसास होने लगा है। कोहरे के कारण वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कृषि विषेशज्ञों की मानें तो कोहरा इस वक्त गेंहू की फसल के लिए काफी फायदेमंद है। दिसंबर का महीना शुरू होते ही अब सुबह सवेरे लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है।

सुबह कोहरे के कारण वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुँचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह भी कोहरा अधिक होने के कारण वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाईट्स जलाकर चलना पड़ा। एक स्थानीय निवासी तरसेम सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है, इसलिए जिन मुख्य मार्गो पर सफेद पट्टी नहीं लगी है, वहां पर प्रशासन को सफेद पट्टी लगवानी चाहिए, ताकि रात के समय व कोहरे में वाहन चालकों को कोई परेशानी न उठानी पड़े। वही खंड कृषि अधिकारी शशिकंात ने बताया कि इस वक्त गेहूं की फसल के लिए कोहरा फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि गेहूं के लिए सर्दी जितनी पड़ेगी उतनी ही फसल में ग्रोथ होगी। जिसका सीधा फायदा किसानों को फसल की पैदावार में हुई बढ़ोतरी से मिलेगा।