गहलोत अल्प प्रवास पर पांच मई को आएंगे अजमेर

विजयलक्ष्मी पार्क में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का अपने हाथों से वितरण करेंगे

गहलोत अल्प प्रवास पर पांच मई को आएंगे अजमेर

अजमेर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पौने दो घंटे के अल्पप्रवास पर पांच मई को अजमेर आयेंगे। गहलोत यहां वार्ड 66 में स्थित विजयलक्ष्मी पार्क में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का अपने हाथों से वितरण करेंगे और मंहगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का अवलोकन भी करेंगे। सम्भावना है कि वे स्मार्ट सिटी योजना में 270 करो? की लागत से तैयार एलिवेटेड रोड का लोकार्पण भी कर सकते है। अजमेर कलक्टर अंशदीप ने लोकार्पण की तैयारी को भी अन्तिम रूप दे दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री नाथद्वारा एवं राजस्मंद में महंगाई राहत कैम्पों का अवलोकन कर दोपहर 1.40 पर हैलीकॉप्टर के जरिये अजमेर पहुंचेंगे और विजयलक्ष्मी पार्क पहुंच कर लाभार्थियों को राहत गारंटी कार्ड सौंपने का काम करेंगे। वे 3.30 पर जयपुर प्रस्थान कर जायेंगे। अजमेर प्रशासन ने मुख्यमंत्री की यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत इससे पहले भी अजमेर संभाग स्तरीय मेगा जाब फेयर में दो घंटे के लिए ही खासतौर पर अजमेर आये थे।