उदयपुर शहर को मिलेंगी 35 सिटी बसें

इसमें 9 मीटर की 30 तथा 12 मीटर की 5 बसें की गई हैं आवंटित

उदयपुर शहर को मिलेंगी 35 सिटी बसें

उदयपुर : राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में उदयपुर शहरवासियों की आवागमन सुविधा के लिए नई 35 सिटी बसों का  इस संबंध में जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर के विशेषाधिकारी ने नगर निगम को सूचित किया है तथा डीजल अथवा सीएनजी बसों के विकल्प तथा आगारों व मार्गों के संबंध में जानकारी चाही है।

जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के विशेषाधिकारी अंबा लाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत की बजट घोषणा की पालना में प्रदेश के प्रमुख शहरों में सिटी बसों का आवंटन किया गया है। इसके तहत उदयपुर शहर को 35 नई बसें मिली है, इसमें 9 मीटर की 30 तथा 12 मीटर की 5 बसें आवंटित की गई हैं।

इधर, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने उदयपुर के लिए बसों के आवंटन को शहरवासियों के लिए हितकर बताया और कहा कि बस संचालन से संबंधित आगार एवं मार्गों की जानकारी तथा शहर हेतु डीजल और सीएनजी बस के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भिजवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिटी बसों के सुविधा विस्तार से शहरवासियों के लिए आवागमन सुगम होगा और उनकी सुविधाओं में इजाफा होगा।