हरियाणा सजायाफ्ता गैंगस्टर राजू भाटी की फरीदाबाद के अस्पताल में मौत, काट रहा था उम्रकैद की सजा

पुलिस के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के हुसैनी शेरगढ़ गांव के निवासी भाटी (41) के खिलाफ पलवल, फरीदाबाद तथा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के अन्य जिलों में हत्या, लूट, डकैती और गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुल 30 मामले दर्ज थे।

हरियाणा  सजायाफ्ता गैंगस्टर राजू भाटी की फरीदाबाद के अस्पताल में मौत, काट रहा था उम्रकैद की सजा

हरियाणा :  फरीदाबाद जिले स्थित बादशाह खान अस्पताल में इलाज के दौरान सजायाफ्ता गैंगस्टर राजू भाटी की रविवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कई दिनों से अस्पताल में भाटी का उपचार किया जा रहा था और रविवार तड़के चार बजकर 20 मिनट पर उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के हुसैनी शेरगढ़ गांव के निवासी भाटी (41) के खिलाफ पलवल, फरीदाबाद तथा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के अन्य जिलों में हत्या, लूट, डकैती और गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुल 30 मामले दर्ज थे। 

पुलिस ने बताया कि भाटी वर्ष 2016 में पलवल पुलिस थाने में दर्ज अपहरण और शस्त्र अधिनियम के एक मामले में फरीदाबाद की नीमका जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।

पुलिस के अनुसार भाटी को इलाज के लिए दो फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और चिकित्सकों ने उसके पेट में संक्रमण की शिकायत बतायी थी। तभी से कैदी वार्ड में उसका उपचार किया जा रहा था। 

पुलिस ने बताया कि शनिवार आधी रात के बाद करीब दो बजे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे आपातकालीन वार्ड ले जाया गया, जहां सुबह चार बजकर 20 मिनट पर उसने दम तोड़ दिया।

बल्लभगढ़ सदर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक बसंत चौहान ने कहा, ‘‘ एक जज की देखरेख में बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और शव को जल्द ही परिजनों को सौंप दिया जाएगा।