इजराइल ने हमास की तीन सैन्य चौकियों पर किया हमला

एक आईडीएफ यूएवी ने गाजा में हमास आतंकवादी संगठन से संबंधित दो सैन्य चौकियों पर हमला किया

इजराइल ने हमास की तीन सैन्य चौकियों पर किया हमला

गाजा : इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के तीन सैन्य चौकियों पर हमला किया है। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने शनिवार को यह जानकारी दी। आईडीएफ ने ‘एक्स’ में लिखा, ‘एक आईडीएफ यूएवी ने गाजा में हमास आतंकवादी संगठन से संबंधित दो सैन्य चौकियों पर हमला किया, जो उन इलाकों से सटे हुए थे जहां से हिंसक दंगे हो रहे थे और जहां से गाजा सुरक्षा बाड़ के नजदीक आग लगाने वाले गुब्बारे छोड़े गए थे।’ इजऱाइल रक्षा बलों ने कहा, ‘आईडीएफ टैंक ने उस स्थान के पास एक अतिरिक्त हमास सैन्य चौकी पर हमला किया, जहां से आईडीएफ सैनिकों पर गोलियां चलाई गईं।’ फि़लिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी की सीमा पर इजऱायली सेना के साथ झड़प में शुक्रवार को 28 फि़लिस्तीनी घायल हो गए।

गौरतलब है कि एन्क्लेव के निवासी हाल के दिनों में इजऱाइल के साथ सीमा पर नियमित रूप से दंगे कर रहे हैं, फिलिस्तीनियों ने इजऱाइली सेना पर विस्फोटक उपकरण फेंके और टायर जलाए। इजऱायली सैनिक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करके और कभी-कभी दंगाइयों पर गोलियां चलाकर जवाब देते हैं। यह अशांति इरेज़ क्रॉसिंग के बंद होने के बीच आई है, जिसके माध्यम से इजरायली वर्क परमिट वाले फिलिस्तीनी एन्क्लेव छोड़ सकते हैं।