लूट का वीडियाे वायरल, कांग्रेस ने साधा कानून व्यवस्था पर निशाना

ये वीडियो प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर का बताया जा रहा है। वीडियो में दो युवक सड़क पर चलती एक युवती के हाथ से मोबाइल खींचते दिख रहे हैं।

लूट का वीडियाे वायरल, कांग्रेस ने साधा कानून व्यवस्था पर निशाना

भोपाल - सड़क पर चलती एक युवती के साथ दो मोटरसाइकिल सवारों द्वारा दिनदहाड़े लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

ये वीडियो प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर का बताया जा रहा है। वीडियो में दो युवक सड़क पर चलती एक युवती के हाथ से मोबाइल खींचते दिख रहे हैं। स्वयं को बचाने के फेर में युवती सड़क पर गिरती हुई भी दिखाई दे रही है।

इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि इंदौर में सरेराह लूट वारदातें हो रही हैं। तीन दिन पहले हीलूट का वीडियाे वायरल, कांग्रेस ने साधा कानून व्यवस्था पर निशानालूट का वीडियाे वायरल, कांग्रेस ने साधा कानून व्यवस्था पर निशाना ने इंदौर की कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग की थी। बावजूद इसके बढ़ते अपराध बता रहे है कि अपराधी भी समझ चुके है कि यह विजन नहीं टेलीविजन की ही प्रचारवादी सरकार है।