भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण महामहोत्सव धूमधाम से मनाया

भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण महामहोत्सव धूमधाम, धार्मिक रीति रिवाज और श्रद्धा के साथ मनाया गया

भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण महामहोत्सव धूमधाम से मनाया

अजमेर :  राजस्थान के अजमेर में आज दिगम्बर जैन समाज के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण महामहोत्सव धूमधाम, धार्मिक रीति रिवाज और श्रद्धा के साथ मनाया गया ।अजमेर के सुभाष उद्यान स्थित 'महावीर कार्नर' पर श्रीजी के चरणों में मोदक "निर्वाण लाडू " समर्पण कर सार्वजनिक समारोह उत्साहपूर्वक दिगम्बर जैनाचार्य 108 विवेकसागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया ।भगवान महावीर को वेदी पर विराजमान कर कार्यक्रम आयोजक श्री सन्मति परिषद सदस्यों की युगल जोड़ी ने जैन पूजा की और तत्पश्चात सामूहिकता के साथ मोदक समर्पित किया गया । 2550वां कल्याणक होने से पूरे समाज में विशेष जोश एवं उत्साह देखा गया ।इस मौके पर विवेकसागर महाराज ने अपने प्रवचनों से समाज का ज्ञानवर्द्धन एवं मार्गदर्शन किया।मौके पर मौजूद उपमहापौर नीरज जैन ने महाराजश्री के कानों में बेहतरी के लिये प्रयास करने का आश्वासन दिया ।कार्यक्रम में अजमेर उत्तर क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे विधायक वासुदेव देवनानी ( भाजपा ), महेंद्र सिंह रलावता ( कांग्रेस ) तथा ज्ञान सारस्वत ( निर्दलीय) भी मौजूद थे।इस अवसर पर अजमेर के सभी जिनालयों में मोदक समर्पण कार्यक्रम आयोजित हुए। केसरगंज स्थित पार्शवनाथ जैन जैसवाल मंदिर तथा नाका मदार स्थित
श्री जिनशासन तीर्थक्षेत्र में भव्य कार्यक्रम हुए ।