महिला कांग्रेस ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ महिला आयोग को सौंपा ज्ञापन

भाजपा के सहयोगी दल जद- एस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

महिला कांग्रेस ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ महिला आयोग को सौंपा ज्ञापन

नयी दिल्ली : महिला कांग्रेस की पदाधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक से जनता दल-सेक्यूलर (जद-एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले में आज राष्ट्रीय महिला आयोग को ज्ञापन सौंपा और जद-एस सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा के निर्देश पर महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय महिला आयोग मुख्यालय पहुंचकर आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने बताया कि महिला कांग्रेस की प्रतिनिधि मंडल ने आयोग की कार्यालय में ज्ञापन दिया और कहा कि भाजपा के सहयोगी दल जद- एस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सूत्रों ने बताया की महिला कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में संगठन की वरिष्ठ नेता नीतू वर्मा सोइन, नताशा शर्मा, राशु, उमा, शिवानी, अल्का पाल, सुषमा तथा फ़ौज़िया समेत कई अन्य महिला नेता शामिल थे।