जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर अनुसूचित जाति के फैसले के बाद आया महबूबा मुफ्ती का बयान जानें क्या बोलीं पीडीपी प्रमुख

हमें हिम्मत नहीं हारनी है। हमें जान और माल का काफी नुकसान हुआ है।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर अनुसूचित जाति के फैसले के बाद आया महबूबा मुफ्ती का बयान जानें क्या बोलीं पीडीपी प्रमुख

जम्मू कश्मीर :  अनुच्छेद 370 हटाने की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का भी बयान आया है। पीडीपी प्रमुख का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह अल्लाह का निर्णय नहीं है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के लोगों से अपील की है कि वह उम्मीद ना छोड़े।

उन्होंने कहा है कि हमें हिम्मत नहीं हारनी है। हमें जान और माल का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने कई वर्षों तक जद्दोजहद की है। यही कारण रहा है कि जम्मू कश्मीर को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारा जो भी कुछ खोया है हम उसे सूद समेत हासिल करके ही दम लेंगे।

सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ द्वारा लिए फैसले को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भगवान नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी जज ने यह फैसला दे दिया है तो इसे हम खुद का हुकुम नहीं मानेंगे। 

 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की पांच चीजों की संविधान पीठ ने सोमवार को ही केंद्र सरकार के 5 अगस्त 2019 को संसद में पारित कराए गए फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाया था।

इस फैसले को सुनने से पहले सुप्रीम कोर्ट ने कई याचिकाओं पर लगातार सुनवाई की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था की धारा 370 को हटाने का फैसला गलत नहीं है और केंद्र सरकार ऐसा कर सकती है।