मोदी ने देश को गरीबी, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण से मुक्ति दिलायी : शाह

विकास को केन्द्र में रख कर ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ यानी कार्यप्रदर्शन की राजनीति को स्थापित किया है

मोदी ने देश को गरीबी, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण से मुक्ति दिलायी : शाह

नयी दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दस साल के शासन के दौरान देश को गरीबी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण से मुक्ति दिलाने का काम किया है जबकि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस एवं इंडी गठबंधन इन्हीं नासूरों को फिर से देश में जगह दिलाने के लिए लड़ रहे हैं।

श्री शाह ने कहा कि श्री मोदी ने अपने आचरण एवं कार्यों से देश की जनता को सार्वजनिक हीनभावना से बाहर निकाला और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति दिलायी है और विकास को केन्द्र में रख कर ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ यानी कार्यप्रदर्शन की राजनीति को स्थापित किया है। श्री शाह यहां भारत मंडपम में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन ‘भाजपा देश की आशा और इंडी गठबंधन, कांग्रेस की हताशा’ प्रस्ताव को प्रस्तुत करते हुए यह बात कही।