महाराष्ट्र वारकरियों पर लाठीचार्ज के विरोध में एमवीए विधायकों का प्रदर्शन

ताल बजाते हुए सरकार के खिलाफ ‘40 खोकेवार दल्ला वारकार्यवर हल्ला’ जैसे नारे लगाए

महाराष्ट्र वारकरियों पर लाठीचार्ज के विरोध में एमवीए विधायकों का प्रदर्शन

मुंबई : महाराष्ट्र राज्य विधानसभा सत्र के दूसरे सप्ताह के पहले दिन सोमवार को महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के नेतृत्व वाले विधायकों ने वारकरी समुदाय के लोगों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया।

विपक्षी नेता अंबादास दानवे के नेतृत्व में एमवीए के विधायकों ने वारकरी समुदाय के लोगों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इसको लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी विधायकों ने सिर पर टोपी पहनकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया और ताल बजाते हुए सरकार के खिलाफ ‘40 खोकेवार दल्ला वारकार्यवर हल्ला’ जैसे नारे लगाए। इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, सचिन अहेर बालासाहेब थोराट, भाई जगताप और नितिन राउत सहित अन्य नेता शामिल हुए।