दो दिनों बाद बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान में बंद

निफ्टी 38.10 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 18,601.50 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ

दो दिनों बाद बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान में बंद

मुंबई : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी नजर आई है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में दो दिनों बाद तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में 99 अंकों के करीब बढ़त देखने को मिली है। सेंसक्स 99.08 अंक यानी 0.16 फीसदी बढक़र 62,724.71 अंक पर बंद, निफ्टी 38.10 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 18,601.50 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और फार्मा सेक्टर पर दबाव देखने को मिला है. वहीं निफ्टी पर आईटी और मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. मेटल, एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स में भी तेजी रही है। इस जोरदार तेजी के बीच शेयर बाजार निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.28 लाख करोड़ रूपये बढ़ गई। 

एनएससी निफ्टी पर बीपीसीएल के शेयर 3.32 फीसदी के उछाल के साथ, एचसीएलटीईसीएच में 2.53 फीसदी, निफ्टी में 2.11 फीसदी, एनटीपीसीएल में 1.86 फीसदी की ्रष्ठ्रहृढ्ढश्वहृञ्ज में 1.68 में बढ़त देखने को मिल रही है। 

एनएससी निफ्टी पर क्कह्रङ्खश्वक्रत्रक्रढ्ढष्ठ में 1.29 फीसदी, एलटी में 0.97 फीसदी, सीपला में 0.90 फीसदी, में 0.80 फीसदी और में 0.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.04 पैसे टूटकर 82.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।