उत्तराखंड : गौरीकुंड में भूस्खलन में लापता लोगों की संख्या बढक़र 23 हुई

इनमें तीन के शव शुक्रवार को बरामद कर लिए गए, जबकि अभी 20 लोगों की तलाश तीसरे दिन भी जारी रही

उत्तराखंड : गौरीकुंड में भूस्खलन में लापता लोगों की संख्या बढक़र 23 हुई

रुद्रप्रयाग/देहरादून : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भगवान शंकर के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ मंदिर जाने के अंतिम पड़ाव गौरीकुंड में गुरुवार देर रात भूस्खलन के बाद लापता व्यक्तियों की पुष्ट संख्या शनिवार को 23 हो गई है। इनमें तीन के शव शुक्रवार को बरामद कर लिए गए, जबकि अभी 20 लोगों की तलाश तीसरे दिन भी जारी रही।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने शनिवार शाम बताया कि गौरीकुंड भू- स्खलन से लापता/ मृत व्यक्तियों की संख्या 23 हो गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय व्यक्तियों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर, उक्त लापता व्यक्तियों में नेपाल मूल के 17, जनपद रुद्रप्रयाग के चार, अन्य राज्य के दो लोगों सहित कुल संख्या 23 है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जो तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं, उनके नाम पूर्व जारी सूची में शामिल नहीं थे। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों द्वारा की गई शिनाख्त के अनुसार तीनों व्यक्ति नेपाल मूल के हैं। जिनमें देवी बहादुर, टेक बहादुर व प्रकाश टम्टा शामिल हैं।

श्री रजवार ने बताया कि अभी भी अन्य 20 लापता व्यक्तियों में आशु उम्र 23 साल निवासी जलई, प्रियांशु चमोला पुत्र कमलेश चमोला, 18 साल, निवासी तिलवाड़ा, रणबीर सिंह, 28 साल, निवासी बस्टी, अमर बोहरा पुत्र मान बहादुर बोहरा, निवासी नेपाल, अनिता बोहरा पत्नी अमर बोहरा, उम्र 26 साल, निवासी नेपाल, राधिका बोहरा पुत्री अमर बोहरा, 14 साल, निवासी नेपाल, पिंकी बोहरा पुत्री अमर बोहरा, उम्र 8 साल, निवासी नेपाल, पृथ्वी बोहरा पुत्र अमर बोहरा, उम्र 7 साल, निवासी नेपाल, जटिल पुत्र अमर बोहरा, उम्र 6 साल, निवासी नेपाल, वकील पुत्र अमर बोहरा, उम्र 3 साल, निवासी नेपाल हैं।

इनके अलावा, विनोद पुत्र बदन सिंह, उम्र 26 साल, निवासी खानवा भरतपुर, राजस्थान, मुलायम पुत्र जसवंत सिंह, उम्र 25 साल, निवासी नगला बंजारा, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, सुगाराम पुत्र जोरा सिंह, उम्र 45 वर्ष, निवासी नेपाल, बम बोहरा पुत्र सतर सिंह बोहरा, उम्र 31 वर्ष, निवासी नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लोउडे कामी, उम्र 26 वर्ष, निवासी पेरिया, नेपाल, धर्मराज पुत्र मुन बहादुर, उम्र 56 वर्ष, निवासी जुमला, नेपाल, नीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर रावल, उम्र 58 वर्ष, निवासी नेपाल, सुमित्रा देवी पत्नी नीर बहादुर, उम्र 52 वर्ष, निवासी नेपाल, कुमारी निशा पुत्री नीर बहादुर, उम्र 20 वर्ष निवासी नेपाल और रोहित बिष्ट पुत्र लक्ष्मन सिंह, निवासी उतस्यू चोपड़ा, उत्तराखंड भी लापता लोगों में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा लापता व्यक्तियों का सर्च आपरेशन एवं खोजबीन कार्य किया जा रहा है।