लोहारू नगर पालिका मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के लिए सुनी जाएंगी आपत्तियां

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरवाल द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार यह कार्य 13 अप्रैल तक लोहारू नगर पालिका में वार्ड में बूथ के हिसाब से मतदाता सूचियों का प्रथम प्रकाशन किया जाएगा

लोहारू नगर पालिका मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के लिए सुनी जाएंगी आपत्तियां

लोहारू । हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका लोहारू की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 मई 2023 को किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशाुनसार अनुरूप मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरवाल द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार यह कार्य 13 अप्रैल तक लोहारू नगर पालिका में वार्ड में बूथ के हिसाब से मतदाता सूचियों का प्रथम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 17 अप्रैल से नागरिकों से आपत्तियां मांगी जाएंगी जो कि नागरिक 21 अप्रैल दे सकते हैं। लोहारू रिवाईजिंग अथोरिटी द्वारा आपत्तियों का दो मई तक निपटारा किया जाएगा। उसके बाद भी यदि किसी को आपत्ति रहती है तो वे जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पांच मई तक अपनी आपत्ति दर्ज कर यानि अपील कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 10 मई तक निपटारा कर दिया जाएगा। इसके बाद 15 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।