बस्ती में 48628 लम्बित वादों में से 7888 मामले निस्तारित: अन्द्रा वामसी

जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ ऐसे मामले है जो निस्तारण हो गये है और उसकी प्रकिया पुनः न्यायालय में दाखिल की जा रही है जिसको चिह्नित कराया जा रहा है शीघ्र ही उन मामलों का निस्तारण कराया जायेगा

बस्ती में 48628 लम्बित वादों में से 7888 मामले निस्तारित: अन्द्रा वामसी

बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में राजस्व एवं स्टाम्प, फौजदारी, गुण्डा एक्ट एवं शस्त्र अधिनियम में लम्बित 48628 मामलों में से 7888 मामलो का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर किया गया है। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी वामसी ने बताया है कि वादो के निस्तारण में तेजी लाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिला में 48628 मामले लम्बित थे जिसका निस्तारण करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किया गया था। जिसमें से एक सप्ताह के भीतर राजस्व एवं स्टाम्प 34387 वादों में से 3325 वादों का, चकबन्दी वाद में 3539 में से 275 वादों का, फौजदारी 9074 में से 915 वादों का तथा गुण्डा एक्ट एंव शस्त्र अधिनियम के 1628 में से 48 वादों का निस्तारण किया गया है। बाकी बचे वादों का निस्तारण करने के लिए सम्बंधित न्यायालय के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे मामले है जो निस्तारण हो गये है और उसकी प्रकिया पुनः न्यायालय में दाखिल की जा रही है जिसको चिह्नित कराया जा रहा है शीघ्र ही उन मामलों का निस्तारण कराया जायेगा।