पीयूष गोयल 13-16 तक अमेरिका की यात्रा पर

13 से 16 नवंबर तक अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की यात्रा पर होंगे।

पीयूष गोयल 13-16 तक अमेरिका की यात्रा पर

नयी दिल्ली:  केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारत-प्रशांत आर्थिक संरचना (आईपीईएफ) और एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) से जुड़े देशों की बैठकों और मंत्रिस्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 13 से 16 नवंबर तक अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की यात्रा पर होंगे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।विज्ञप्ति के अनुसार इस यात्रा के दौरान श्री गोयल दोनों देशों के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध साझेदारी को और सुदृढ़ बनाने के लिये अमेरिकी अधिकारियों, शिक्षाविदों, उद्योग-व्यवसाय जगत की अग्रणी शख्‍सियतों के साथ परस्‍पर बातचीत करेंगे।श्री गोयल 13 से 14 नवंबर, तक तीसरी व्यक्तिगत आईपीईएफ मंत्रालयीन बैठक में भाग लेंगे, जिसमें वार्ता की प्रगति समीक्षा की जाएगी। श्री गोयल आईपीईएफ मंत्रालयीन बैठक के अवसर पर अमेरिकी वाणिज्य सचिव, वहां के व्यापार वार्ता प्रतिनिधि और आईपीईएफ के अन्य भागीदार देशों के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
श्री गोयल 16 नवंबर को आईपीईएफ लीडर्स मीटिंग और पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट (पीजीआईआई)-आईपीईएफ इन्वेस्टर फोरम की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह 15 -16 नवंबर के दौरान एपीईसी आर्थिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों की बैठक में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।भारत को एपीईसी आर्थिक नेताओं की तीसवीं बैठक में अतिथि अर्थव्यवस्था के रूप में आमंत्रित किया गया है।यात्रा के दौरान श्री गाेयल अमेरिका की वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो, व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई और विभिन्न क्षेत्रों तथा उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। ये बैठकें व्यापार बाधाओं को दूर करने, निवेश को बढ़ावा देने और प्रौद्योगिकी एवं नवोन्‍मेषण जैसे क्षेत्रों में अधिक सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित होंगी।