दमोह स्कूल मामले में जांच हेतु राष्ट्रीय एजेंसी के संपर्क करने पर पुलिस करेगी सहयोग - गृह मंत्री

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि सामान्य तौर पर टेरर फंडिंग के मामले पर राष्ट्रीय एजेंसियां जांच करती हैं।

दमोह स्कूल मामले में जांच हेतु राष्ट्रीय एजेंसी के संपर्क करने पर पुलिस करेगी सहयोग - गृह मंत्री

भोपाल - मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि दमोह के गंगा जमना स्कूल के मामले में टेरर फंडिंग जैसे पहलुओं की जांच के मामले में अब तक किसी राष्ट्रीय एजेंसी ने संपर्क नहीं किया है और अगर कोई एजेंसी संपर्क करेगी तो प्रदेश की पुलिस उसमें पूरा सहयोग करेगी।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि सामान्य तौर पर टेरर फंडिंग के मामले पर राष्ट्रीय एजेंसियां जांच करती हैं। गंगा जमना स्कूल के मामले में अब तक किसी एजेंसी ने संपर्क नहीं किया है। अगर कोई एजेंसी संपर्क करेगी तो राज्य पुलिस सहयोग करेगी।

उन्होंने बताया कि दमोह स्कूल मामले में अनेक धाराओं में कार्रवाई की गई है। अभी आगे भी बयान दर्ज होंगे। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई हुई है, पर कौन शिक्षक था जाे इस प्रकार बच्चों को प्रताड़ना देता था, आगे ऐसे पहलू भी जांच के दायरे में लिए जाएंगे।