अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने असांजे की रिहाई की मांग

ब्लिंकेन का भाषण किया बाधित, रिहाई के बैनर दिखाए

अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने असांजे की रिहाई की मांग

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार डेविड इग्नाटियस के बीच चल रही बातचीत गोपनीय दस्तावेजों का खुलासा करने वाली कंपनी विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन से कुछ समय के लिए बाधित हो गई। ब्लिंकन और इग्नाटियस ने बुधवार को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुनिया भर में प्रेस की स्वतंत्रता की स्थिति पर अपनी बात शुरू ही की थी, कि एक महिला कार्यकर्ता ने मंच पर आकर कहा, ‘क्षमा करें। हम जूलियन असांजे की आजादी की मांग किए बिना इस दिन का उपयोग नहीं कर सकते।’ कोड पिंक कार्यकर्ता समूह के दो कार्यकर्ताओं ने असांजे की रिहाई का आग्रह करने वाले बैनर दिखाये। 

सुरक्षाकर्मियों ने आनन फानन में कार्यकर्ता को मंच से हटाकर कार्यक्रम जारी कराया। उल्लेखनीय है कि असांजे से 04 अक्टूबर, 2006 को विकीलीक्स की स्थापना की थी, लेकिन 2010 में इसकी प्रसिद्धि तब बढ़ी, जब इसने अमेरिका सहित विभिन्न देशों की गोपनीय सरकारी सूचनाओं को बड़े पैमाने पर प्रकाशित कर उनका खुलासा करना शुरू किया। असांजे को अप्रैल 2019 से जासूसी के आरोप में लंदन की उच्च सुरक्षा वाली बेलमार्श जेल में रखा गया है। दोषी पाए जाने पर विकीलीक्स के संस्थापक को 175 साल की जेल हो सकती है। असांजे ने दिसंबर 2022 में अपने प्रत्यर्पण को चुनौती देने के लिए यूरोपीय मानवाधिकार न्यायालय में अपील की।