राजस्थान : पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुप पर अमर्यादित टिप्पणी साझा करने पर थानाधिकारी निलंबित

भविष्य में किसी कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी कर अनुशासनहीनता करने

राजस्थान :  पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुप पर अमर्यादित टिप्पणी साझा करने पर थानाधिकारी निलंबित

राजस्थान : भीलवाड़ा जिले में थानाधिकारी को पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुप पर अमर्यादित टिप्पणी साझा करने पर रविवार को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने मामले में प्रतापनगर थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने रविवार को जारी एक बयान में कहा,

‘‘पुलिस निरीक्षक एवं प्रतापनगर थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी किये जाने की जानकारी मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को प्राथमिक जांच शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये है।’’

उसमें कहा गया कि अनुशासनहीनता के संबंध में ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में किसी कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी कर अनुशासनहीनता करने या पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने का कृत्य जाता है तो उसके खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्यवाही की जायेगी।