हांसी में पंचायत समिति बैठक में सदस्यों का हंगामा

पुलिस बुलानी पड़ी, वीडियोग्राफी भी हुई, 3.50 करोड़ की ग्रांट पर धरना-प्रदर्शन

हांसी में पंचायत समिति बैठक में सदस्यों का हंगामा

हांसी- हरियाणा के हांसी में खंड प्रथम की पंचायत समिति सदस्यों की हाउस मीटिंग में शुक्रवार को फिर से हंगामा हो गया। विधायक व चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया। हंगामे को देखते हुए पुलिस को बुलाना पड़ा। इसके बाद पंचायत समिति के चेयरमैन नीलम रानी के विरोध में उतरे सदस्यों व आप नेता मनोज राठी ने धरना देकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि 3 करोड रुपए की राशि को हड़पने की तैयारी की जा रही है। पंचायत समिति ब्लॉक-1 की बैठक शुक्रवार को 11 बजे बुलाई गई थी। आप नेता मनोज राठी यहां पर 10 बजे पहुंच गए। उनके साथ चेयरमैन के विपक्षी दल के पंचायत समिति सदस्य व प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में धरना प्रदर्शन दिया। सरकार, विधायक व चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आप नेता मनोज राठी ने कहा कि गांवों में विकास कार्य के लिए करीब साढ़े 3 करोड़ रुपए की ग्रांट आई हुई है। विधायक इस राशि को हड़पना चाहते हैं। इसलिए चेयरमैन पर दबाव देकर तत्काल मीटिंग बुलाई है। तत्काल मीटिंग किसी आपातकाल स्थिति में ही बुलाई जाती है। इस मीटिंग में आने के लिए पंचायत समिति सदस्य को पहले कोई पत्र भी नहीं दिया गया। पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि कुछ दिन पहले ही यहां पर मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें उन्होंने साफ नहीं किया था कि ग्रांट को लेकर मीटिंग बुलाई जानी है। तो इसके लिए पहले सूचना देने की ताकि वह एजेंडा नोट करके आते। तब 15 दिन का समय मांगा गया था। लेकिन अब समय से पहले ही यहां पर फिर से मीटिंग बुलाई गई। विपक्षी सदस्यों का हंगामा देखकर वहां पर पुलिस भी बुलाई गई। पुलिस ने वहां पर स्थिति संभाली। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधियों को मीटिंग के अंदर नहीं जाने दिया गया। वहीं पंचायत समिति सदस्यों को मोबाइल भी मीटिंग में नहीं लेकर जाने दिया गया। इस पर सदस्यों ने विरोध किया तो उन्हें मोबाइल को साइलेंट रखकर अंदर ले जाने की परमिशन दी गई। इसके बाद सदस्य अंदर मोबाइल लेकर गए। यह मीटिंग करीब 3 घंटे तक जारी रही। बताया जा रहा है कि मीटिंग के अंदर विपक्षी के सदस्यों की संख्या अधिक होने के कारण चर्चा बहुत देर तक चली। विपक्षी सदस्यों ने मीटिंग में काफी हंगामा भी किया है। मीटिंग के दौरान वीडियोग्राफी भी की गई।