सिद्धा पहाड़ धार्मिक स्थल के तौर पर विकसित होगा : सांसद

गणेश सिंह ने 60 लाख रुपये से अधिक के कार्यों का किया शिलान्यास

सिद्धा पहाड़ धार्मिक स्थल के तौर पर विकसित होगा : सांसद

सतना : मध्यप्रदेश के सतना लोकसभा सांसद गणेश सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े सिद्धा पहाड़ को धार्मिक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा। श्री सिंह कल पर्यावरण दिवस पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत भगवान श्री राम की प्रतिज्ञा स्थली सिद्धा पहाड़ के परिक्रमा पथ सहित अन्य स्थानों पर 60 लाख रुपये से अधिक के कार्यों का शिलान्यास कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिद्धा पहाड़ को धार्मिक स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर बताया गया कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा तैयार की जा रही 11 फीट ऊंची वनवासी भगवान राम की यहां प्रतिमा स्थापित होगी।