महादेव ऐप प्रवर्तकों के अन्य कंपनियों के साथ लेनदेन की जांच कर रही है एसआईटी : फडणवीस

फडणवीस राज्य के गृह मंत्री भी हैं। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आशीष शेलार के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे।

महादेव ऐप प्रवर्तकों के अन्य कंपनियों के साथ लेनदेन की जांच कर रही है एसआईटी : फडणवीस

महाराष्ट्र :  उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को यहां विधानसभा को सूचित किया कि राज्य में कुछ वित्तीय व रियल एस्टेट कंपनियों और विवादास्पद महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों के बीच कथित अवैध लेनदेन की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

फडणवीस राज्य के गृह मंत्री भी हैं। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आशीष शेलार के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। भाजपा विधायक ने पहले कहा था कि महादेव ऐप जैसे कई सट्टेबाजी ऐप देश भर में फैल गए हैं और इन मंचों पर आम लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है।

 

फडणवीस ने अपने जवाब में कहा कि महादेव ऐप मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय पहले से ही कर रहा है। उन्होंने कहा, चूंकि इस अपराध का दायरा पूरे देश में है, इसलिए इस मामले में (महाराष्ट्र पुलिस ने भी) एसआईटीगठित की है, जो शेलार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अगले दो महीनों में जांच करेगी।