विधायक भव्य बिश्नोई एवं उनके भाई की शादी में जुटे उप राष्ट्रपति

दिग्गज नेताओं ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया तथा प्रीतिभोज का आनंद लिया

विधायक भव्य बिश्नोई एवं उनके भाई की शादी में जुटे उप राष्ट्रपति

सिरसा : हरियाणा मेंं आदमपुर विधानसभा के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व.भजनलाल के पोतों भव्य बिश्नोई एवं उनके भाई चैतन्य बिश्नोई की शादी के उपलक्ष में आदमपुर में आयोजित भोज में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़,हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंगारू दत्तात्रेय,मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर,पूर्व मुख्यमंत्री औम प्रकाश चौटाला,उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला,विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा सहित पंजाब,हरियाणाव राजस्थान के विभिन्न दलों कई नेता मंत्री व कई विधायक शामिल हुए। इन्होंने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया तथा प्रीतिभोज का आनंद लिया। सभी आगुतंक अतिथियोंं का कुलदीप बिश्नोई व उनकी पत्नि रेणुका बिश्नोई ने स्वागत किया। वीवीआईपी के आगमन के दृष्टिगत आदमपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

    बता दें कि भव्य बिश्नोई व उनके भाई चैतन्य की शादी बीती 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में हुई थी। भव्य बिश्नोई फि लहाल आदमपुर से विधायक हैं उनकी पत्नि आई ए एस अधिकारी हैं। शादी के उपलक्ष्य में तीन प्रीतीभोज पार्टियों का आयोजन रखा गया है जिनमें पहला शादी के दिन उदयपुर,दूसरा आज आदमपुर व तीसरा नई दिल्ली में प्रस्तावित है। 60 हलवाई पिछली 8 दिसंबर से खाने की चीजें तैयार करने में जुअे हुए थे। आज की पार्टी में एक लाख लोगों को न्यौता दिया गया था। वीवीआईपी व आमजन के लिए एक ही तरह का भोजन था। अनाज मंडी में एक साथ खाना खाने के लिए 8 पंडाल बनाए गए  प्रत्येक पंडाल में लगभग 500- 500 व्यक्तियों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया था। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पूर्व मुख्यमंत्री औम प्रकाश चौटाला से बेहद ही गर्मजोशी से मिले ओर काफ देर तक बतियाते रहे।