भरतपुर संभाग में वांछित 1370 अपराधी गिरफ्तार

एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर चारों जिलों में 1860 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 309 से अधिक टीमों ने कुल 1223 स्थानों पर दबिश दी

भरतपुर संभाग में वांछित 1370 अपराधी गिरफ्तार

भरतपुर : राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की गाईड लाईन पर अमल करते हुए भरतपुर पुलिस रेंज में चालानशुदा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

महानिरीक्षक पुलिस रूपिन्दर सिंह ने बताया कि रेंज के भरतपुर, धौलपुर, करौली एवं सवाईमाधोपुर में एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर चारों जिलों में 1860 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 309 से अधिक टीमों ने कुल 1223 स्थानों पर दबिश दी। रेंज में कुल 1370 चालानशुदा.वांछित अपराधी.असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 148 स्थाई वारन्टी.उद्घोषित अपराधी, 299 सीआरपीसी. गिरफ्तारी वारन्ट में वांछित अपराधी पकडे गये।

इस दौरान अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 2 प्रकरण दर्ज कर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 57.20 ग्राम अवैध स्मेक जब्त की गई। अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध मामला दर्ज कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 1 अवैध देशी कट्टा,1 पौना जब्त किये गए।