गुरु नानक खालसा कॉलेज मे पूर्व विद्यार्थी सभा की आयोजित

उन्होंने बताया कि काॅलेज के अनेक विद्यार्थियों ने खेल-कूद, विज्ञान, राजनीति, प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, अनुसंधान, मीडिया, सूचना,विदेश प्रौद्योगिकी, सेना, सुरक्षा, बैंकिंग,समाज सेवा,आर्थिक,साहित्य सृजन व अन्य क्षेत्रों मे जाकर शानदार सेवा व योगदान देकर काॅलेज का नाम रौशन किया है तथा राष्ट्र के नव निर्माण मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।हमे अपने इन विद्यार्थियों पर बेहद नाज है

गुरु नानक खालसा कॉलेज मे पूर्व विद्यार्थी  सभा की आयोजित
गुरु नानक खालसा कॉलेज मे पूर्व विद्यार्थी  सभा की आयोजित
यमुनानगर-गुरु नानक खालसा कॉलेज मे पूर्व विद्यार्थी  सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅलेज प्राचार्य डॉ हरिन्दर सिंह कंग ने करते हुए कहा कि काॅलेज की स्थापना 1968 मे हुई थी तथा  जब से काॅलेज की स्थापना हुई है तबसे लेकर आज तक अनेक विद्यार्थियों ने काॅलेज से पढ लिख कर विभिन्न क्षेत्रों मे जाकर न केवल अपने जीवन का निर्माण किया है बल्कि काॅलेज,जिला,प्रदेश और देश का नाम रौशन किया है।
उन्होंने बताया कि काॅलेज के अनेक विद्यार्थियों ने खेल-कूद, विज्ञान, राजनीति, प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, अनुसंधान, मीडिया, सूचना,विदेश  प्रौद्योगिकी, सेना, सुरक्षा, बैंकिंग,समाज सेवा,आर्थिक,साहित्य सृजन व अन्य क्षेत्रों मे जाकर शानदार सेवा व योगदान देकर काॅलेज का नाम रौशन किया है तथा राष्ट्र के नव  निर्माण मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।हमे अपने इन विद्यार्थियों पर बेहद नाज है। डाॅ कंग ने काॅलेज के प्रतिभाशाली पूर्व विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि काॅलेज आज लगातार बुलंदियों के शिखर की ओर अग्रसर है। ऐसे मे काॅलेज के पूर्व  विद्यार्थियों का कर्तव्य बनता है कि जहाँ भी काॅलेज को और प्रगति करना है तथा नए मुकाम छूना है ,वहां वह हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहें।
काॅलेज के पूर्व विद्यार्थी,सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी  तथा प्रख्यात पंजाबी  साहित्यकार व  काॅलेज के पूर्व विद्यार्थी सभा के अध्यक्ष सरदार गुरु दयाल सिंह निम्मर ने कहा कि उनके जीवन निर्माण मे काॅलेज का बहुत बडा योगदान रहा है और उन्होंने सब को कहा कि अब सब का फर्ज है कि वे कॉलेज को सहयोग दे कर विद्यार्थियों का भविष्य बनाए।मौके पर काॅलेज के सभी पूर्व विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार सांझा किए। प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने सभी पूर्व विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और आशा व्यक्त की कि वे कॉलेज के विद्यार्थियों की लिए वे हमेशा सहयोग देंगे । इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय कोच सरदार सुखचैन सिंह,सलाहकार एडवोकेट राव रियाज,सचिव किरण वधान, एडवोकेट शिवराज ,मास्टर जगतार सिंह,डाॅ तिलक राज,डाॅ राजेश भारद्वाज,डाॅ जोश प्रीत सिंह,शिव कुमार,जसप्रीत सिंह,निशी,अमृत पाल सिंह, निशि  हजारा सिंह तथा शिवानी सहित अच्छी खासी संख्या मे पूर्व विद्यार्थी उपस्थित थे