ई पोस्टिंग की वजह से अब फिर रुकी गुरुजी की सैलरी

जल्द समस्या हल नही हुई तो कोर्ट की शरण लेंगे टीचर

बराड़ा-हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रधान डॉ दिनेश निमबढ़िया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरे माह भी 1 सप्ताह गुजर जाने के बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का मासिक वेतन जारी नहीं किया गया हर बार की तरह इस बार भी ई पोस्टिंग डाटा कंप्लीट ना होने का बहाना बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि अबकी बार तो हद हो गई कि बहुत से कर्मचारियों का सैलरी बिल ट्रेजरी से वेरीफाई होने के पश्चात बैंक में पहुंचने के बावजूद भी कैंसिल कर दिया गया है।

राज्य प्रधान ने कहा कि बार-बार वेतन रोकना गैर संवैधानिक है। इससे हजारों कर्मचारियों व उनके परिवारों का उत्पीड़न हो रहा है यह बिल्कुल तर्कसंगत नहीं है । राज्य प्रेस सचिव मोहन प्रोचा ने कहा कि इस कार्य को 5 तारीख से 25 तारीख के बीच भी किया जा सकता है जिन्हें यह कार्य सौंपा गया है उन्हें माह की 1 तारीख को बिल बनाते समय ही क्यों याद आता है कि ई पोस्टिंग डाटा कंप्लीट नहीं है यदि यह कार्य इतना जरूरी है तो उसे पूरे महीने में संपूर्ण क्यों नहीं कर लिया जाता । उन्होंने संघ के माध्यम से सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाए  यदि अगले मास भी विभाग द्वारा ऐसा किया गया तो मजबूरन कर्मचारियों को हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी।