होला महल्ला समागम में दूरदराज से पहुंच रही संगत में भारी उत्साह

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज समागम में होंगे शामिल

होला महल्ला समागम में दूरदराज से पहुंच रही संगत में भारी उत्साह
यमुनानगर- डेरा संत निश्चल सिंह थड़ा साहिब जोड़ियां में चल रहे होला महल्ला समागम में संगत दूरदराज से पहुंच रही है। चल रहे गुरुवाणी प्रवाह में विशेष तौर पर संत महापुरुष , प्रसिद्ध रागी जत्थे व प्रचारक संगत को गुरबाणी कीर्तन व गुरमत विचारों से निहाल कर रहे हैं। सजे दीवान में भाई जोगिंदर सिंह मॉडल कॉलोनी ,यमुनानगर जगाधरी कीर्तन सभा, गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं, संत गुरमीत सिंह करनाल, भाई हरविंदरपाल सिंह, भाई अमनदीप सिंह माता कौला, भाई गुरशरण सिंह लुधियाना, संत गुलाब सिंह चमकौर साहिब, भाई अमरजीत सिंह तान, भाई अरविंद सिंह निर्गुण पटना साहिब, भाई जसकरन सिंह पटियाला, भाई अमरजीत सिंह पटियाला, भाई सरबजीत सिंह नूरपुरी, भाई बलबीर सिंह चंडीगढ़, भाई मोहकम सिंह, महंत चमकौर सिंह, भाई सतविंदर सिंह और प्रख्यात कथावाचक ज्ञानी साहब सिंह शाहबाद ने संगत को कीर्तन गुरु इतिहास से जोड़ा।
संगत को संबोधित करते हुए डेरे के हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष प्रबंधक महंत कर्मजीत सिंह सेवापंथी ने कहा के दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने होली को होले मोहल्ले का नया स्वरूप देकर निवेकली मिसाल कायम की थी ,और खालसा फौज को जंगी खेलों के साथ जोड़ा था। उन्होंने बताया कि यह समागम 8 मार्च देर रात तक चलेंगे। 8 मार्च को अमृत संचार होगा । मंच संचालन की भूमिका भाई इकबाल सिंह ने बखूबी निभाई। उन्होंने बताया कि 9 मार्च को सुबह 8:00 बजे डेरा संत निश्चल सिंह थड़ा सहिब जोड़ियां से गुरु मान्यो ग्रंथ संदेश यात्रा (नगर कीर्तन) आरंभ होकर शाम को गुरुद्वारा पोंटा साहिब में संपन्न होगा।