अब डेल टेक्नोलॉजीज के एंप्लाइज पर गिर सकती है छंटनी की गाज

हजार लोगों की नौकरी जाने की आशंका

अब डेल टेक्नोलॉजीज के एंप्लाइज पर गिर सकती है छंटनी की गाज

दिल्ली- दुनियाभर में छंटनी की खबरों के बीच अब दिग्गज कंपनी डेल टेक्नोलॉजीज के एंप्लाइज पर छंटनी की तलवार लटक रही है। आईटी सेक्टर में देखी जा रही सबसे ज्यादा छंटनी और अब एक और दिग्गज कंपनी के एंप्लाइज को परेशान करने वाली खबर आ गई है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक डेल टेक्नोलॉजीज के कर्मचारियों के ऊपर छंटनी की तलवार लटक रही है- डेल अपनी कुल वैश्निक क्षमता यानी ग्लोबल वर्कफोर्स का 5 फीसदी हिस्सा कम करने जा रही है. रॉयटर्स के मुताबिक डेल टेक्नोलॉजीज 6650 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है जो इसके ग्लोबल वर्कफोर्स का 5 फीसदी हिस्सा होगी।

लैपटॉप बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से डेल पहली कंपनी है, ?जो इस साल कर्मचारियों की छंटनी करेगा. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, को-चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी जेफ क्लार्क ने कहा कि कंपनी बाजार की स्थितियों पर निर्भर है।  भविष्य में कंपनी अपने वर्कफोर्स को घटा सकती है।

कंपनी ने 2020 में भी की थी छंटनी की घोषणा

क्लार्क ने कर्मचारियों को अपने नोट में लिखा, ‘हमने पहले भी आर्थिक मंदी का सामना किया है और हम मजबूत बनकर उभरे हैं।बता दें इससे पहले कंपनी ने कोविड महामारी के दौरान 2020 में छंटनी की घोषणा की थी. वहीं नंवबंर में एचपी ने ऐलान किया था कि पर्सनल कंप्यूटरों की मांग घट रही है, इस कारण वह अगले तीन वर्षों में 6 हजार लोगों को नौकरी से निकालेगा।