परियोजना वर्करों, आशा, आंगनबाड़ी वर्करों ने सांसद आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

वर्करों ने सांसद आवास के बाहर की जमकर नारेबाजी, सांसद के आवास पर नहीं होने से उनके प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

परियोजना वर्करों, आशा, आंगनबाड़ी वर्करों ने सांसद आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
सोनीपत । सीटू से संबंधित आशा, आंगनवाडी, मीड डे मील, क्रैच वर्करों ने सैकड़ों की संख्या में सांसद रमेश कोशिक के आवास पर रोष प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला में कार्यरत सैकड़ों परियोजना वर्कर्स हाड कंपाने वाली ठंड में सुबह अग्रसेन चौक स्थित पानी की टंकी पर इकट्ठा हुई। जहां एक सभा का आयोजन किया गया। वहां से रोष प्रदर्शन करते हुए केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सांसद आवास पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व आशा यूनियन की प्रधान अनीता, आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की प्रधान सोना देवी, सीटू के आनंद शर्मा, सह सचिव सुनीता कर रहे थे। सांसद के ना होने के कारण उनके प्रतिनिधि ने ज्ञापन लिया। सांसद के आवास पर वर्करों ने जमकर नारेबाजी की। 
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि परियोजना वर्करों आशा, आंगनवाड़ी, मिड डे मील, क्रैच वर्करों को पक्के कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, जब तक पक्का नहीं किया जाता, मजदूर मानते हुए न्यूनतम वेतन लागू किया जाए। न्यूनतम वेतन 26 हजार घोषित किया जाए। सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए, आंदोलनों के दौरान किए गए समझौतों को लागू किया जाए। बर्खास्त 7 आंगनवाड़ी वर्कर्स, एक हेल्पर को बहाल किया जाए। आंदोलन के दौरान बनाए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं। गैर कानूनी तरीके से आशा वर्करों के इनसेटीव में की गई कटौती बहाल की जाए। ऑनलाइन काम और पोषण ट्रैकर बंद किया जाए। आंगनवाड़ी सेंटरों का किराया व वर्दी भत्ता दिया जाए। मिड डे मील वर्करों को 12 महीने का मानदेय दिया जाए। परियोजनाओं में बजट बढ़ोतरी की जाए।