सरपंचों पर लाठीचार्ज के विरोध में आप का हरियाणा भर में प्रदर्शन

सीएम व डिप्टी सीएम का पुतला फूंका, आने वाले चुनाव में जनता लेगी लाठियों का हिसाब : राजेन्द्र सोरखी

सरपंचों पर लाठीचार्ज के विरोध में आप का हरियाणा भर में प्रदर्शन
सरपंचों पर लाठीचार्ज के विरोध में आप का हरियाणा भर में प्रदर्शन

हिसार/हांसी - आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के आंदोलन कर रहे सरपंचों पर चंडीगढ़ में किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेश के हर जिले में विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के पुतले फूंके। इसी कड़ी में हांसी में भी विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र सोरखी ने इस मौके पर कहा कि पंचायतों को पूरे अधिकार देने, राइट टू रिकॉल व ईटेंडरिंग के विरोध में प्रदेश भर के पंच-सरपंच आंदोलन कर रहे हैं।आंदोलन के दौरान प्रदेशभर के सरपंच जब अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ प्रदर्शन करने गए तो पुलिस ने बेरहमी से उन पर लाठीचार्ज किया, जिसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। इस लाठीचार्ज में सैकड़ों सरपंच जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से कई तो अभी भी हॉस्पिटल में दाखिल है। चुने हुए प्रतिनिधियों पर इस तरह सरकार द्वारा लाठीचार्ज करवाना अंग्रेजों के शासन की याद को ताजा करता है। हरियाणा की गठबंधन सरकार को सचेत करते हुए आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र सोरखी ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों की आवाज को सरकार इस तरह लाठियों से नहीं दबा सकता। सरपंचों पर जो अत्याचार किया गया है, इसका प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में हर एक लाठी का हिसाब लेगी।

आप के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र सोरखी ने आगे कहा कि सरकार को उनकी जायज मांगों के लिए बातचीत का रास्ता बनाना चाहिए। पंचायत मंत्री को अपना हक छोडक़र सरपंच और पंचों की बातों पर ध्यान देना चाहिए। इस सारे मामले में मुख्यमंत्री की भूमिका भी संदिग्ध है। मुख्यमंत्री को सरपंचों के आंदोलन के सम्बन्ध में अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए व इनकी जायज मांगों को तुरंत मान लेना चाहिए। सरकार द्वारा जो लाठीचार्ज करवाया गया है, उसके संबंध में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगनी चाहिए और दोबारा इस तरह की कोई घटना ना हो, इसके बारे में भी कड़े कदम उठाने चाहिए। पुतला फूंकने के बाद आप नेताओं ने पुतले वाले स्थान को झाडू से साफ भी किया। प्रदर्शन में मनोज राठी, रामबिलास जांगड़ा, सत्यपाल गढ़ी, सुरेश तंवर, सचिन शर्मा, सुरेश ढुल, पवन सोरखी, रामनिवास सोरखी, महाबीर, धूपसिंह, सतबीर, पाल सिंह, सोमबीर, कुलदीप, संजय बेरवाल, जगबीर, राजेन्द्र लालू, कृष्ण, राजेश, संजय, हवासिंह, अजीत कुमार, जगदीश शर्मा हांसी, भगवती शर्मा, राजपाल, जयपाल, अनूप, कुलदीप शर्मा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।