भारतीय खेल प्राधिकरण के नाम के दुरुपयोग का आरोप, 3 पर मामला दर्ज

नेशनल सेंटर एक्सीलेंस के प्रभारी सुरेंद्र सांगवान ने पुलिस को दी शिकायत

भारतीय खेल प्राधिकरण के नाम के दुरुपयोग का आरोप, 3 पर मामला दर्ज

जींद : भारतीय खेल प्राधिकरण (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के नाम के कथित दुरुपयोग के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जुलाना थाना पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। जांच अधिकारी रामरूप ने बताया कि नेशनल सेंटर एक्सीलेंस के प्रभारी सुरेंद्र सांगवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उन्हें सोशल मीडिया तथा पर्चों के माध्यम से सूचना मिली थी कि लिजवाना कलां गांव स्थित आशा पल्ली मेमोरियल कबड्डी एकेडमी में एसएआई के नाम से लडक़े व लड़कियों के ‘ट्रायल‘ लिये जा रहे हैं। यह आयोजन 22 अप्रैल को किया जाना था जबकि जींद जिले में एसएआई का यह अधिकृत रीजनल तथा ट्रेनिंग सेंटर नहीं है। आरोपितों ने एसएआई के नाम से अपनी संस्था बनाई हुई है, जो गैरकानूनी है और एसएआई के नाम का दुरुपयोग है। शिकायत पर पुलिस ने नकली संस्था के अध्यक्ष अभिमन्यु दास, निदेशक ज्ञान सिंह दहिया और प्रधान अशोक कुंडू के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।