हिमाचल में बोलेरो सतलुज में समाई, चालक की तलाश जारी

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बोलेरो परवीन कुमार नामक व्यक्ति चला रहा था जो तेज रफ्तार में आया और सीधा सतलुज नदी में समा गया। सफेद रंग की बोलेरो पर कोई नम्बर नहीं था।

हिमाचल में बोलेरो सतलुज में समाई, चालक की तलाश जारी

शिमला -  हिमाचल प्रदेश से करीब 49 किलोमीटर दूर सुन्नी के तत्तापानी में देर रात ततापानी पुल के नजदीक एक अज्ञात बोलेरो कैम्पर सतलुज नदी में बनी झील पर जा गिरी है। हादसे के समय गाडी में चालक अकेला था। गाड़ी झील में डूब गई है। ड्राइवर का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौका पर पहुँच कर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बोलेरो परवीन कुमार नामक व्यक्ति चला रहा था जो तेज रफ्तार में आया और सीधा सतलुज नदी में समा गया। सफेद रंग की बोलेरो पर कोई नम्बर नहीं था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार पुत्र भवानी दत्त, ग्राम-जादिवन, डाकघर-बेहली, तहसील निहरी के बयान के मुताबिक थाना सुन्नी में धारा 279 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मंगलवार रात करीब 8 बजे यह हादसा हुआ जिसमें तत्तापानी की ओर से एक सफेद बोलेरो वाहन आया और तेज गति से सतलुज नदी में जा गिरा। जैसे ही उसने नदी में आगे देखना शुरू किया तो कार का अगला हिस्सा पानी के ऊपर था और कार के अंदर एक आदमी था और देखते ही देखते कार आदमी समेत नदी के पानी में डूब गई।

इस गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं थी। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति विनोद कुमार भी मौके पर आया जिसने बताया कि इस बोलेरो वाहन को प्रवीण कुमार चला रहा था। पुलिस वाहन और चालक प्रवीण कुमार की तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।