सीबीआई ने सिसोदियो के निजी सचिव से की पूछताछ

तिहाड़ जेल में पूर्व डिप्टी सीएम से दिए ईडी के सवाल-जवाब

सीबीआई ने सिसोदियो के निजी सचिव से की पूछताछ

दिल्ली- दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी की लगातार कार्रवाई जारी है। मंगलवार को जहां एक ओर तिहाड़ जेल में सिसोदिया से ईडी पूछताछ कर रही है तो दूसरी ओर उनके निजी सचिव देवेंद्र शर्मा से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए ईडी की एक टीम पहुंची हैं। इस दौरान टीम के साथ मामले के 2 आरोपित भी हैं। इसके अलावा ईडी ने मंगलवार सुबह दिल्ली से हैदराबाद के व्यवसायी अरुम पिल्लई को गिरफ्तार किया है। मामले में ईडी द्वारा 11वीं गिरफ्तारी है। बताया जा रहा है कि अरुण पिल्लई दक्षिण भारत से रिश्वत देने वाले ग्रुप के प्रमुख सदस्य थे।

सीबीआई ने सोमवार को अपनी रिमांड पूरी होने के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां से अदालत ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद उन्हें सोमवार देर शाम तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। सिसोदिया ने कोर्ट द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद अदालत से भागवत गीत, डायरी और पेन उपलब्ध कराने की मांग करते विपसाना केंद्र में जाने की छूट की अपील की थी। सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 32 का हवाला देते हुए मामले दखल न देने की बात करते हुए  सिसोदिया को दिल्ली की निचली अदालत जाने की सलाह दी थी, जिसके बाद सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। अदालत ने सिसोदिया की इस जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 10 मार्च की तारीख मुकर्रर की है।