कूनो से निकल कर फिर शिवपुरी के गांवों में पहुंचा चीता

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओबान चीता दूसरी बार नेशनल पार्क से निकलकर शिवपुरी जिले के बैराड़ क्षेत्र में स्थित खेतों में पहुंचा है।

कूनो से निकल कर फिर शिवपुरी के गांवों में पहुंचा चीता

शिवपुरी - मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क से निकल कर एक चीता एक बार फिर जिले की सीमा से लगे शिवपुरी जिले की सीमा में पहुंच गया।

सूत्रों के अनुसार कूनो का चीता ओबान एक बार फिर कल शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ क्षेत्र के ग्राम जोराई के खेतों में जा पहुंचा। उसे देखकर ग्रामीण खेतों पर बने घरों की छतों पर जा चढ़े। कूनो नेशनल पार्क की टीम मौके पर चीता का पीछा करते हुए पहुंची और उसे वापस ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओबान चीता दूसरी बार नेशनल पार्क से निकलकर शिवपुरी जिले के बैराड़ क्षेत्र में स्थित खेतों में पहुंचा है। इसके पहले भी उसे रेस्क्यू करके शिवपुरी से कूना वापस ले जाया गया था।

श्योपुर जिले का कूनो नेशनल पार्क शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग की सीमा से लगा हुआ है।