कांग्रेस कार्य समिति की बैठक मंगलवार को

घोषणा पत्र समिति पहले ही पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को घोषणा पत्र का मसौदा सौंप चुकी है

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक मंगलवार को

नयी दिल्ली : कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की बैठक मंगलवार सुबह होगी, जिसमें पार्टी के लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र को मंजूरी देने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक सुबह 10 बजे यहां पार्टी मुख्यालय में शुरु होगी, जिसमें कार्य समिति में सभी सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि बैठक में घोषणा पत्र के प्रारूप को विचार विमर्श के बाद स्वीकृति देने के साथ ही पार्टी उम्मीदवारों के नाम तथा चुनाव प्रचार की रणनीति तय करने को लेकर भी शीर्ष नेता विचार विमर्श करेंगे। घोषणा पत्र समिति पहले ही पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को घोषणा पत्र का मसौदा सौंप चुकी है। इसके साथ ही पार्टी अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 82 उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर चुकी है।