अनाज मंडी एसोसिएशन रादौर के प्रधान पद के लिए चुनाव 20 मार्च को

जिसको लेकर 15 व 16 मार्च को नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। जिसके उपरांत 17 मार्च को नामांकन वापस ले सकते है।

अनाज मंडी एसोसिएशन रादौर के प्रधान पद के लिए चुनाव  20 मार्च को

रादौर - अनाज मंडी एसोसिएशन रादौर के प्रधान पद के लिए 20 मार्च को चुनाव होने जा रहा है। जिसको लेकर 15 व 16 मार्च को नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। जिसके उपरांत 17 मार्च को नामांकन वापस ले सकते है। नामांकन वापिस लिए जाने के बाद चुनाव मैदान में बचे उम्मीदवारों को चुनाव निशान आवंटित कर दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए अनाज मंडी एसोसिएशन चुनाव कमेटी के सदस्य रमेश पलाका ने बताया कि प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव में 86 मतदाता है। जो प्रधान पद के लिए मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि मंडी में सर्वसम्मति से प्रधान बनाए जाने को लेकर प्रयास किए गए है। जिसको लेकर कई बार मंडी के आढ़तियों की बैठक हो चुकी है। उनका प्रयास होगा कि अंत तक आपसी सहमति से प्रधान नियुक्त किया जाये। यदि सहमति नहीं बनी तो चुनाव होना निश्चित है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष मंडी में आपसी सहमति से नरेंद्र सागडी को मंडी का प्रधान नियुक्त किया गया था। इस बार आपसी सहमति न बनने पर चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है।