किसान एक बार फिर सड़कों पर..

एमएसपी पर किसानों की ओर सरकार की नही बात, हाईवे हुआ जाम

किसान एक बार फिर सड़कों पर..
किसान एक बार फिर सड़कों पर..

कुरुक्षेत्र - एमएसपी पर सूरजमुखी खरीद की मांग को लेकर किसानों के द्वारा सोमवार को पीपली अनाज मंडी में किसान महापंचायत का आयोजन किया। जिसमे भारी संख्या में किसान हरियाणा ही नहीं अपितु अन्य राज्यों से भी सुबह के समय मंडी में पहुंचान शुरू हो गए। तपती गर्मी की परवाह किए बगैर ही किसानों ने अपनी मांगो को दोहराया और एमएसपी पर सूरजमुखी की खरीद की बात कही। किसान सगठनों के पदाधिकारियों ने किसानों को संबोधित किया तो वही किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को बेवजह परेशान करने का काम कर रही है और किसानों की केवल दो ही मांगे हैं एमएसपी पर सूरजमुखी खरीद की जाए और किसानों को रिहा किया जाए।

इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि किसान आज सड़कों पर अपनी खड़ा है दुख होता है हम एक ही परिवार से है हम खिलाड़ी है आप किसान है सभी परेशान और दुखी है लड़ रहे है और अपनी आवाज उठा रहे है।

 

पुलिस की रही पैनी नजर

किसान किसान महापंचायत पर पुलिस की भी पैनी नजर रह और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरे तामझाम के साथ खड़ा हुआ दिखाई दिया।