किच्छा में अवैध असलाह के साथ चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

घर में छिपे थे बदमाश, एसटीएफ को मिली सूचना, हथियारों के साथ किया पकड़ा

किच्छा में अवैध असलाह के साथ चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

किच्छा/नैनीताल ; उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पुलिस ने चार बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। किच्छा के पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी शर्मा ने गुरूवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि कुछ बदमाश कई दिन से किच्छा में काली मंदिर के पास एक घर में छिपे हैं। इसके बाद क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे की अगुवाई में एसटीएफ ने किच्छा पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया और चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राहुल श्रीवास्तव, विपिन ठाकुर, तौशिफ और काशिफ के रूप में हुई हैं।

शर्मा ने बताया कि सिमरजीत सिंह व गगनदीप सिंह उर्फ रतनपुरिया में पिछले कुछ समय से आपराधिक जगत पर वर्चस्व को लेकर हो चल रही है। वर्चस्व की लड़ाई में दोनों एक दूसरे पर हमला करवाने से भी नहीं चूकते हैं। आरोप है कि कुछ समय पहले सिमरनजीत सिंह ने गगनदीप सिंह पर हमला करवाया था। इसमें गगनदीप बाल बाल बच गया था। उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद गगनदीप ने सिमरजीत सिंह को मारने की योजना बनायी और इसके लिये भाड़े पर बदमाशों को लिया। बकायदा चारों बदमाशों को किच्छा में किरायें के एक कमरे में ठहरा दिया। आरोपी बदमाश कुछ दिन से सिमरजीत सिंह की रेकी कर रहे थे। आरोपी लगातार सिमरजीत सिंह की रेकी कर रहे थे और उसको मौत के घाट उतारने की फिराक में थे। उन्होंने कहा कि राहुल श्रीवास्तव व विपिन ठाकुर का आपराधिक इतिहास है और उन पर ऊधमसिंह नगर व आसपास कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार हथियार भी बरामद किये हैं। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है।