महान क्रांतिकारी शहीद सोहनलाल पाठक का 106 वा बलिदान दिवस मनाया

डीएवी पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल रमन शर्मा ने बताया कि क्रांतिकारी सोहनलाल पाठक का जन्म 7 जनवरी 1883 को लाहौर जिले के तहसील पट्टी में एक गरीब परिवार मेें पिता चांदराम और माता कृपयादेवी के घर हुआ।

महान क्रांतिकारी शहीद सोहनलाल पाठक का 106 वा बलिदान दिवस मनाया

रादौर- डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से वीरवार को महान क्रांतिकारी शहीद सोहनलाल पाठक का 106 वा बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल रमन शर्मा ने बताया कि क्रांतिकारी सोहनलाल पाठक का जन्म 7 जनवरी 1883 को लाहौर जिले के तहसील पट्टी में एक गरीब परिवार मेें पिता चांदराम और माता कृपयादेवी के घर हुआ। 8वीं कक्षा पास करने बाद उन्होंने नहरी विभाग में 6 रुपए माह वेतन पर बेलदार की नौकरी की। 1901 में उनका विवाह गांव कलानौर में लक्ष्मी देवी के साथ हुआ। 1907 में उन्होंने लाला लाजपत राय के भाषण से प्रभावित होकर अपनी जान देश पर कुर्बान करने के फैसला किया। 1913 में उन्होंने अमेरिका में गदर पार्टी की नींव रखी और पार्टी के लीडर बन गए। 1914 में बर्मा में बगावत के चलते उन्हे गिरफ्तार किया गया और उन्हें सेंट्रल जेल मांडला में भेज दिया गया। अंग्रेजी सरकार ने उन्हें बगावत करने के आरोप में फांसी की सजा दी। 10 फरवरी 1916 को सुबह 6 बजे फांसी उन्हे फांसी पर चढ़ा दिया गया। उन्होने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।