माननीय प्रेक्षकगणों ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

समीक्षा के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया को निर्बाध एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिक व्यवस्था एवं प्रशिक्षण व अनुवीक्षण टीम परिवहन व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता अनुपालन, डाकमत पत्र व्यवस्था, कन्टोल रूम और चिकित्सीय व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली तैयारियों का बिन्दुवार विवरण लिया गया।

माननीय प्रेक्षकगणों ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

सहारनपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, निर्विघ्न, सकुशल एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए माननीय प्रेक्षकगणों नगर निगम हेतु श्री अनिल कुमार सागर, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास एवं जनपद की समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के लिए श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सायं 08ः00 बजे जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

समीक्षा के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया को निर्बाध एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिक व्यवस्था एवं प्रशिक्षण व अनुवीक्षण टीम परिवहन व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता अनुपालन, डाकमत पत्र व्यवस्था, कन्टोल रूम और चिकित्सीय व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली तैयारियों का बिन्दुवार विवरण लिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित समस्त प्रभारी अधिकारियों द्वारा माननीय प्रेक्षकगणों को विस्तृत रूप से निर्वाचन एवं मतदान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराने की व्यवस्था, मतदान कार्मिकों की उपलब्धता एवं उनका प्रशिक्षण, मतदान पार्टियों के रवानगी स्थल की जानकारी, ईवीएम एवं बैलेट पेपर की उपलब्धता एवं निरीक्षण, पुलिस कार्यवाही, सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों आदि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

माननीय प्रेक्षकगणों ने कहा कि निर्वाचन की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया मतदान को सुव्यवस्थित एवं पूर्ण दक्षता के साथ सम्पन्न कराना है। उन्होने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि मतदाता प्रलोभन, शराब तस्करी आदि की घटनाओं पर कडी नजर रखें और शराब के गोदामों और दुकानों की नियमित रूप से चैकिंग सुनिश्चित कराएं। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। माननीय प्रेक्षकगणों ने राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि आचार संहिता का कडाई से अनुपालन किया जाए। निर्वाचन प्रक्रिया से जुडे सभी अधिकारी उत्तरदायित्वों के अनुपालन में किसी प्रकार की लापरवाही न करें।स्ट्रांग  रूम की सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी की निगरानी में की जाए।

इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने माननीय प्रेक्षक गणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होने यह भी कहा कि माननीयों द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विपिन ताडा ने माननीय प्रेक्षकगणों को निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया। जिस पर माननीयों द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गयी।

इस अवसर पर, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, उप जिला निर्वाचन श्री रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, मुख्य कोषाधिकारी श्री अशोक राव गौतम, उपायुक्त उद्योग श्री सिद्धार्थ यादव, जिला आबकारी अधिकारी वरूण कुमार सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार एवं रिटर्निंग ऑफिसर  सहित समस्त प्रभारी अधिकारी निर्वाचन उपस्थित थे।