डब्ल्यूटीसी 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने तैयार की दो पिच

इस मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें बनी हुई है

डब्ल्यूटीसी 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने तैयार की दो पिच

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सात जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें बनी हुई है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम को टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब मिलेगी। ये मुकाबला इंग्लैंड के लंदन स्थित ओवल में खेला जाएगा।

इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आईसीसी ने खास तैयारी की है। इस खिताबी मुकाबले के लिए आईसीसी ने दो पिच तैयार करवाई है। आईसीसी ने खास कारण से दो पिचों का निर्माण करवाया है। हालांकि आईसीसी द्वारा दो पिच का निर्माण कराए जाने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। आईसीसी ने ये कदम ऐहतियात के तौर पर उठाया है। इस पिच को बैकअप पिच के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

बता दें कि आईसीसी ने ये फैसला लंदन में इन दिनों चल रहे ऑयल प्रोटेस्ट के कारण ये फैसला लिया है। आईसीसी को डर है कि कहीं प्रदर्शनकारी पिच को खराब ना कर दें ऐसे में एहतियात के तौर पर दूसरी पिच भी बनवाई गई है। इस मुकाबले को लेकर आईसीसी ने बयान जारी कर कहा कि ये चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला है। हम सभी चीजों के लिए तैयार है। फाइनल का नतीजा निकले यही हम चाहते है।

बता दें कि इन दिनों लंदन में 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन के तहत प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं के विरोध में सडक़ों पर उतरे हुए है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार इन परियोजनाओं से संबंधित लाइसेंसो को तत्काल रद्द करे। आईसीसी को ये भी संभावना है कि चैंपियनशिप के लिए तैयार की गई पिच को प्रदर्शनकारी नुकसान पहुंचा सकते है। आईसीसी को संभावना है कि प्रदर्शनकारी स्टेडियम में घुसपैठ कर सकते है और पिच को खराब कर सकते है।

गौरतलब है कि पूरे लंदन में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए मैच में सुरक्षा के भी पुख्ता और अतिरिक्त इंतजाम किए गए है। दोनों टीमों को इस संबंध में सूचना दी गई है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि इस संबंध में किसी तरह के खतरे की संभावना नहीं है। मैच की संवेदनशीलता को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह अंतिम एकादश में जगह पाने के प्रबल दावेदार तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल बड़ा प्रभाव डालेंगे। लंदन में पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादल छाये हुए हैं और इन परिस्थितियों में गेंद को स्विंग कराने वाले गेंदबाजों को फायदा होता है। यह परिस्थितियां बोलैंड की गेंदबाजी के मुफीद हैं। कमिंस की इन बातों ने लगभग यह भी तय कर दिया कि टीम में उनके और मिशेल स्टार्क के साथ बोलैंड तीसरे तेज गेंदबाज होंगे।