खड्डा: तहसील आपके द्वार कार्यक्रम में 39 मामले हुए चिन्हित

एसडीएम ने 10 एडवांस टीमों के साथ की बैठक

खड्डा: तहसील आपके द्वार कार्यक्रम में 39 मामले हुए चिन्हित
खड्डा, कुशीनगर :  जिलाधिकारी उमेश मिश्र के निर्देशन ने चल रहे तहसील आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत खड्डा तहसील स्तरीय गठित सभी 10 एडवांस टीमों द्वारा कुल 39 प्रकरण चिन्हित किए गए। इस बात की जानकारी तहसील आपके द्वार कार्यक्रम के प्रमुख उपजिलाधिकारी खड्डा आशुतोष ने दी है।
रविवार को 10 एडवांस टीमों की बैठक के बाद टीमों के संबंधित गांवों में प्रकरणों के चिन्हांकन की जानकारी देते हुए एसडीएम आशुतोष ने बताया कि भूमि के अंश विभाजन/खाता विभाजन के 04, वरासत संबंधी 29 एवं खतौनी त्रुटि सुधार संबंधित 6 प्रकरण चिन्हित किए गए। सभी एडवांस टीम  द्वारा सर्वाधिक 29 वरासत के  मामले चिन्हित किए गए। एसडीएम ने बताया कि तहसील आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत पक्षों की सहमति के आधार पर भूमि की नापी, खाता विभाजन, अभिलेख त्रुटि सुधार, वरासत और नामांतरण संबंधित प्रकरणों को अभियान के पहले चरण के अंतर्गत संबंधित गांव में ही जाकर चिन्हित किया जा रहा है। द्वितीय चरण में प्रकरणों का अभिलेखीय कार्य कर पत्रावलियां गठित की जाएगी और तृतीय चरण में पक्षों की सहमति के आधार पर मामलों का निस्तारण कराया जायेगा ताकि अविवादित प्रकरणों में जनता को न्याय पाने में अनावश्यक देरी का सामना ना करना पड़े। बैठक में तहसीलदार महेश कुमार, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, लेखपाल विभव शर्मा, अनिल चौहान आदि मौजूद रहे।