विपक्षी दलों की बैठक दिखावा : चिराग

2014 और 2019 में भी विपक्षी एकता की बात हुई थी लेकिन वह कहां टिक पाई

विपक्षी दलों की बैठक दिखावा : चिराग

नवादा : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने आज कहा कि 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक महज दिखावा है। श्री पासवान ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वर्ष 2014 और 2019 में भी विपक्षी एकता की बात हुई थी लेकिन वह कहां टिक पाई। इसी तरह की बात 2024 में हो रही है। उन्होंने कहा कि 12 जून को 12 विपक्षी दल के जुटने की बात हो रही है लेकिन इसमें जुटने वाले सभी लोग प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं। लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने की बात करना हास्यास्पद लगता है। वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें जनता ने स्वीकार नहीं किया था। उनका दल जदयू तीसरे स्थान पर रहा। श्री कुमार किसी के रहमो करम पर मुख्यमंत्री बने लेकिन वे मुख्यमंत्री का दायित्व भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। वह केवल प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर देश घूम रहे हैं।