राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी

सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गयी

राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी

नई दिल्ली : राज्यसभा में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने अदानी कंपनियों में सरकारी निवेश को लेकर बुधवार को भारी हंगामा किया जिसके कारण शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका तथा सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित कर दी गयी। सभापति जगदीप धनखड़ सुबह सदन के कार्यवाही शुरू करने का प्रयास किया तो कांग्रेस तथा विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सदस्य सभापति के आसन के समक्ष आ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर आए थे। शोर-शराबे के बीच सभापति ने आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवायें। इसके बाद श्री धनखड़ ने कहा कि उन्हें सदस्यों की ओर से आठ नोटिस मिले हैं। इस बीच विपक्षी दलों के सदस्यों ने भारी हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही लगभग छह मिनट के भीतर ही 2:00 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।