पटेल ने विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच की समीक्षा को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक

श्री पटेल ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस फाइनल मैच को देखने के लिए

पटेल ने विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच की समीक्षा को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक

गांधीनगर :  गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक कर रविवार को अहमदाबाद में आयोजित होने वाले विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन की समीक्षा की।श्री पटेल ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस फाइनल मैच को देखने के लिए आने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री के संदर्भ में सुरक्षा प्रबंध की विस्तृत जानकारी हासिल की। मैच शुरू होने से पहले और बीच में ब्रेक के दौरान वायुसेना की सूर्य किरण टीम के एयर शो, लोकगायक आदित्य गढ़वी और सुप्रसिद्ध संगीतकार प्रीतम के परफॉर्मेंस जैसे आकर्षणों के संबंध में भी बैठक में चर्चा हुई।मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों और महानुभावों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए यातायात प्रबंधन और आवश्यकता पड़ने पर रूट डायवर्जन जैसे मुद्दों को लेकर भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने इस संबंध में लोगों को अग्रिम सूचना देने के लिए प्रचार माध्यमों- मीडिया के जरिए घोषणा करने के संबंध में निर्देश दिए।इस दौरान श्री पटेल को मैच देखने के लिए आने वाले नागरिकों की यातायात सुविधा के लिए बीआरटीएस, मेट्रो रेल और एएमटीएस के साथ समन्वय बनाकर अतिरिक्त फेरे लगाने और ज्यादा समय तक सेवाएं चालू रखने के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।मुख्यमंत्री ने इस बात को लेकर महानगर पालिका को विशेष निर्देश दिए कि अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, पुलों और मुख्य सड़कों सहित पूरे शहर के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों आदि की स्वच्छता बरकरार रहे और साफ-सफाई पर पर्याप्त ध्यान दिया जाए।पुलिस महानिदेशक विकास सहाय और अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4500 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। केंद्रीय मंत्रियों और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित मैच देखने के लिए आने वाले गणमान्य लोगों की सुरक्षा के संबंध में भी उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी दी।इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकेश पुरी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी और शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।