पश्चिम बंगाल में कोविड से रोगी की मौत और अन्य बीमारियों से भी पीड़ित

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया

पश्चिम बंगाल में कोविड से रोगी की मौत और अन्य बीमारियों से भी पीड़ित

पश्चिम बंगाल : नौ महीने से अधिक समय के बाद बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गयी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि यह मरीज कोरोना वायरस संक्रमण के अलावा कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, इस व्यक्ति को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। राज्य में कोविड से किसी व्यक्ति की मौत अंतिम बार गत 26 मार्च को दर्ज की गई थी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने मृत व्यक्ति के ‘स्वैब’ के नमूने एकत्र किए हैं और उसे जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा है।

राज्य में कोविड संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 11 है, जबकि तीन लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।