शुभेंदु अधिकारी ने बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक पर ली चुटकी

पंचायत चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ दल के अत्याचारों का विरोध करते हुए अपनी जान गंवा दी

शुभेंदु अधिकारी ने बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक पर ली चुटकी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक पर चुटकी लेते हुए आरोप लगाया कि असरवादी गठबंधन ने उन कार्यकर्ताओं के शवों को पहचानने से इंकार कर दिया, जिन्होंने पंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ दल के अत्याचारों का विरोध करते हुए अपनी जान गंवा दी।

अधिकारी ने ट्वीट कर कहा, अवसरवादी गठबंधन ने बंगाल में सत्तारूढ़ दल के अत्याचारों का विरोध करते हुए अपने जान गंवाने वाले कार्यकर्ताओं के शव को पहचानने से इनकार कर दिया। उन्होंने विपक्षी दलों की चुप्पी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, कई घायल कार्यकर्ताओं का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यकर्ताओं पर दया आती है। उन्होंने कहा, कांग्रेस और माकपा नेताओं ने उनके पीठ में छुरा घोंपा है। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों के नेता एकजुट होकर 2024 में भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लडऩे को लेकर आज बेंगलुरू में बैठक कर रहे हैं।