गंदे पानी की निकासी को लेकर लोगों ने की नारेबाजी

एसडीएम ने एक हफ्ते में निकासी की समस्या के हल का दिया था आश्वासन, लोग बोले: दो-दो चेयरपर्सन रह लिए लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ

गंदे पानी की निकासी को लेकर लोगों ने की नारेबाजी

बराड़ा - बंसतपुरा वार्ड नं 10 में पानी की निकासी न होने को लेकर लोगों ने नपा के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों का कहना था कि नपा बराड़ा प्रशासन उनकी पानी निकासी की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। इसके लिए वह कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके है। इतना ही नहीं वह लोग बीते एक सप्ताह पहले एसडीएम बराड़ा से भी मिल चुके है लेकिन अभी तक भी उनकी पानी निकासी की समस्या का कोई हल नहीं निकाला गया है। बंसतपुरा बराड़ा में प्रदर्शन कर रहे बलदेव सिंह, हरजीत सिंह, बलजीत सिंह मठोन, रविन्द्र सिंह, हरमीत सिंह, इन्द्रपाल सिंह, सुरिन्द्र कुमार, गुरमीत आदि का कहना है कि उनके वार्ड में गंदे पानी की निकासी न होने के कारण गंदा पानी गलियों व नालियों में खड़ा रहता है। इतना नहीं बरसात के दिनों में यह समस्या ओर भी विकराल हो जाती है। गंदे पानी से खेतों में खड़ी फसलें भी खराब हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह कई बार अपनी समस्या को लेकर नपा सचिव व एसडीएम के पास लिखित शिकायत कर चुके है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने इसके साथ ही मांग की है कि सडक़ के साथ-साथ एक पाईप डलवाई जाए ताकि पानी निकासी का हल हो सके। इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे लोगों ने वार्ड नं 10 में लाइटें व साफ-सफाई का मुद्दा भी उठाया। लोगों ने बताया कि नपा की ओर से उनके वार्ड में कूडा-कर्कट उठाने का भी प्रंबधन सही नहीं है। जिससे मजबूरन लोग खाली प्लाटों में अपनी गंदगी डालने को मजबूर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इन समस्याओं का हल किए जाने की मांग की।

दो-दो चेयरपर्सन बन गए लेकिन समस्या हल नहीं हुई :- वबराड़ा में नपा को बने हुए पांच साल हो चुके है। इस कार्यकाल में दो-दो चेयरपर्सन बन चुके है। पहले रमा खेत्रपाल बनी तो दूसरी बार रिचा पाहवा चेयरपर्सन बनी। दोनों ने अपने कार्याकाल में वार्ड नं 10 में कई समस्याएं थी। उनका हल नहीं निकाला। पांच महीने हो चुके है। कूडा-कर्कट वाले घर नहीं आ रहे। पानी की निकासी नहीं है। कुछ भी दिन एसडीएम साहब को भी ज्ञापन दिया था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि एक हफ्तें में आपकी समस्या का हल हो जायेगा। एक हफ्ता से ऊपर हो गया है। एसडीएम साहब ने हमारी समस्या का कोई हल नहीं निकाला है। हमारी विनती करते है कि हमारी समस्या का हल किया जाए। :- बलजीत सिंह मठोन, निवासी वार्ड नं 10

नगरपालिका को भंग कर पंचायत बना दो:- हमारी गली में बहुत ज्यादा कूड़ा इक_ा हुआ है। नालियां भरी पड़ी है। हमें नपा कमेटी का कोई फायदा नहीं हो रहा है। टैक्स दुनिया भर का लेती है। हमें कोई फायदा नहीं मिलता। इस कमेटी को बंद कर देना चाहिए। हम हाथ जोड़ कर विनती करते है। कि हमें पंचायत ही चाहिएव।