थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने आमजन से की धुंध के मौसम में बचाव की अपील

सदर थाना के सभी गांवों को अपराधमुक्त बनाने के लिए जल्द चलाया जाएगा जागरूकता अभियान : राजकुमार

थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने आमजन से की धुंध के मौसम में बचाव की अपील

कैथल : सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए विशेष मुहिम चलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हर प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कैथल एसपी उपासना (आईपीएस) के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और सदर थाना के सभी गांवों को अपराध मुक्त करने के लिए जल्द ही लोगों के बीच पहुंचकर एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा कि अपने आसपास होने वाले अपराध की और किसी भी संदिग्ध घटना की जानकारी तत्काल प्रभाव से पुलिस को देने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से मुहिम चलाते रहते हैं और उसका बड़ा असर भी पड़ा है, अब ग्रामीण सीधे पुलिस से संपर्क साध सकते हैं। उन्होंने कहा कि थाने में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भी उनके द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं कि थाने में आने वाले सभी फरियादियों से मधुर व्यवहार किया जाए और लोगों की शिकायत को प्राथमिकता के तौर पर सुनकर निपटारा किया जाए। एसएचओ राजकुमार ने कहा कि आजकल मौसम धुंध व कोहरे का है, इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें, वाहनों को धीमी गति से चलाएं, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और ओवरटेकिंग ना करें क्योंकि सावधानी में ही बचाव है।